साईं बाबा की आरती || साईं बाबा की आरती हिंदी में || Sai Aarti || Powerful Sai Baba Aarti 1

साईं बाबा की आरती , शिर्डी के साईं बाबा न हिन्दू हैं, न मुसलमान, वे अपने भगतों के दुःख दर्द दूर करने मे पूर्ण रुपेन सक्षम माने जाते हैं अपने जीवन काल मे इन्होंने बहुत से चमत्कार दिखाए ।

साईं बाबा की आरती || साईं बाबा की आरती हिंदी में || Sai Aarti || Powerful Sai Baba Aarti 1
साईं बाबा की आरती

साईं जी के 11 वचनों के अनुसार आज भी वे अपने भक्तों की सेवा के लिए तुरंत ही उपलब्ध हो जाते हैं । साईं बाबा जी के चमत्कार विचित्र माने जाते हैं । भक्तजन साईं बाबा की आरती द्वारा उन्हें स्मरण करते हैं …..

साईं बाबा की आरती

आरती उतारे हम तुम्हारी साईं बाबा ।
चरणों के तेरे हम पुजारी साईं बाबा ||

विद्या बल बुद्धि , बन्धु माता पिता हो
तन मन धन प्राण , तुम ही सखा हो
हे जगदाता अवतारे , साईं बाबा ।
आरती उतारे हम तुम्हारी साईं बाबा ||

ब्रह्म के सगुण अवतार तुम स्वामी
ज्ञानी दयावान प्रभु अंतरयामी
सुन लो विनती हमारी साईं बाबा ।
आरती उतारे हम तुम्हारी साईं बाबा ||

आदि हो अनंत त्रिगुणात्मक मूर्ति
सिंधु करुणा के हो उद्धारक मूर्ति
शिरडी के संत चमत्कारी साईं बाबा ।
आरती उतारे हम तुम्हारी साईं बाबा ||

भक्तों की खातिर , जनम लिये तुम
प्रेम ज्ञान सत्य स्नेह , मरम दिये तुम
दुखिया जनों के हितकारी साईं बाबा ।
आरती उतारे हम तुम्हारी साईं बाबा ||

साईं बाबा की आरती सूने : –

और भी पढ़े :

* श्री गणेश जी की आरती * व‍िष्‍णु जी की आरती * शिव जी की आरती * हनुमान जी की आरती * लक्ष्मी जी की आरती * दुर्गा जी की आरती * आरती कुंजबिहारी की * सरस्वती आरती * गायत्री माता की आरती * सत्यनारायण आरती * श्री रामचंद्र आरती

* सम्पूर्ण भगवद गीता हिंदी में~ Powerful Shrimad Bhagavad Gita in Hindi 18 Chapter

Social Sharing

Leave a Comment