सत्यनारायण भगवान की आरती || सत्यनारायण आरती || Powerful Satyanarayan Bhagwan Ki Aarti 1

श्री सत्यनारायण, भगवान विष्णु (lord Vishnu) के ही सत्य स्वरूप हैं. अगर आप भी सत्यनारायण की पूजा कर रहे हैं तो सत्यनारायण भगवान की आरती करके ही अपनी पूजा को संपन्न करें. हिंदू धर्मावलंबियो के बीच ये सबसे प्रतिष्ठित व्रत है कई लोग सत्यनारायण की पूजा (satyanarayan bhagwan ki aarti) तब करते हैं जब उनकी कोई मनोकामना पूर हो जाती है !

अगर आप भी सत्यनारायण की पूजा (satyanarayan aarti) कर रहे हैं तो इनकी आरती करके ही अपनी पूजा को संपन्न करें. तो, चलिए देख लें कि सत्यनारायण जी की कौन-सी आरती करनी है…. 

सत्यनारायण भगवान की आरती  सत्यनारायण आरती  Powerful Satyanarayan Bhagwan Ki Aarti 1
सत्यनारायण भगवान की आरती

सत्यनारायण भगवान की आरती

जय श्री लक्ष्मीरमणा , जय श्री लक्ष्मीरमणा । 

सत्यनारायण स्वामी , जन – पातक हरणा ॥

॥ ॐ जय जय श्री लक्ष्मीरमणा ॥ 

रत्न जड़ित सिंहासन , अद्भुत छवि राजै । 

नारद करत निरंजन , घण्टा ध्वनि बाजै ॥

॥ ॐ जय जय श्री लक्ष्मीरमणा ॥ 

प्रकट भये कलिकारण , द्विज को दर्श दियो । 

बूढो ब्राह्मण बनके , कंचन महल कियो ॥

॥ ॐ जय जय श्री लक्ष्मीरमणा ॥ 

दुर्बल भील कठारो , जिन पर कृपा करी । 

चन्द्रचूड़ एक राजा , जिनकी विपत्ति हरी ॥

॥ ॐ जय जय श्री लक्ष्मीरमणा ॥ 

वैश्य मनोरथ पायो , श्रद्धा तज दीन्हीं । 

सो फल भोग्यो प्रभुजी , फिर अस्तुति कीन्हीं ॥

॥ ॐ जय जय श्री लक्ष्मीरमणा ॥ 

भाव – भक्ति के कारण , छिन – छिन रूप धर्यो । 

श्रद्धा धारण कीनी , तिनको काज सर्यो ॥

॥ ॐ जय जय श्री लक्ष्मीरमणा ॥ 

ग्वाल – बाल संग राजा , बन में भक्ति करी । 

मनवांछित फल दीन्हों , दीनदयालु हरी ॥

॥ ॐ जय जय श्री लक्ष्मीरमणा ॥ 

चढ़त प्रसाद सवायो , कदली फल मेवा । 

धूप दीप तुलसी से , राजी सत्यदेवा ॥

॥ ॐ जय जय श्री लक्ष्मीरमणा ॥ 

श्री सत्यनारायण जी की आरती जो कोई नर गावे । 

कहत शिवानन्दस्वामी मनवांछित फल पावे ॥

॥ ॐ जय जय श्री लक्ष्मीरमणा ॥ 

सत्यनारायण भगवान की आरती सूने : -
सत्यनारायण भगवान की आरती

और भी पढ़े :

* श्री गणेश जी की आरती * व‍िष्‍णु जी की आरती * शिव जी की आरती * हनुमान जी की आरती * लक्ष्मी जी की आरती * दुर्गा जी की आरती * आरती कुंजबिहारी की * सरस्वती आरती * गायत्री माता की आरती * सत्यनारायण आरती

* सम्पूर्ण भगवद गीता हिंदी में~ Powerful Shrimad Bhagavad Gita in Hindi 18 Chapter

Social Sharing

Leave a Comment